ब्रिटेन की एक स्टडी में दावा किया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें कोरोना होने की संभावना 3 गुना कम है। कोरोना को लेकर यूके की सबसे बड़ी स्टडीज में से एक, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की रियल-टाइम असेसमेंट स्टडी, ने बताया कि इंग्लैंड में संक्रमण 0।15 प्रतिशत से चार गुना बढ़कर 0।63 प्रतिशत हो गया है। हालांकि 12 जुलाई से मामलों में कमी देखी गई है।
#Covid_19 #Covid_Vaccine