भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) पुरुष 65 किग्रा वर्ग (Men’s Freestyle 65kg) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पुनिया ने ईरान के ग्यासी चेका को हराकर इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाने के लिए बजरंग का सामना अब अजरबैजान के हाजी अलीयेव से होगा
#BajrangPunia #MortezaCHEKAGHIASI #wrestling