मायावती का सपा पर आरोप II हमारे कार्यक्रम की सफलता के बाद याद आए जनेश्वर मिश्र !

Media Halchal News 2021-08-06

Views 0

मायावती का अखिलेश यादव पर जोरदार हमला !
साइकिल यात्रा को लेकर माया ने साधा निशाना !
अखिलेश यादव को जातिवादी सोच वाला नेता कहा !
मायावती ने जनेश्वर मिश्र पार्क को लेकर लगाया आरोप !
जनेश्वर मिश्र पार्क को मायावती ने अपना प्रोजेक्ट बताया !
सपा की सोच और नियत पर उठाए कई गंभीर सवाल !
कहा बीएसपी के कार्यक्रम की सफलता से घबराए अखिलेश !

आज पूरे उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सपाईयों का सैलाव देखने को मिल रहा है वहीं सपाईयों के सैलाव के साथ ही सियासी नूरा कुश्ती का दौर भी देखने को मिल रहा है…सपा के कार्यक्रम पर मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और जनेश्वर मिश्र की जयंती के मौके पर कार्यक्रम को दिखावा करार दिया है…मायावती ने अखिलेश यादव पर कई ऐसे आरोप लगाए हैं जिनकी वजह से उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है…दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर सियासी दलों में रस्साकसी तेज हो चली है…बहुजन समाज पार्टी जहां एक तरफ जिलों-जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर रही है…वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी अपने नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकाल रही है…सपा के इस आयोजन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े किए हैं…मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया और लिखा कि स्वं श्री जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है, उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया किन्तु सपा सरकार ने जातिवादी सोच और द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?…मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा है, बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहां यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब जनेश्वर मिश्र और भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है…ये सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ और सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है? मायावती ने अखिलेश यादव और सपा के कार्यक्रम को नाटकबाजी करार दिया तो सपा नेताओं को भी गुस्सा आ गया और सपा नेताओं का कहना है कि बहनजी के अपने खास नेता तो साथ है नहीं वो बीएसपी को छोड़कर सपा के साथ आ रहे हैं…अपनी पार्टी की कमजोरी को दूर करने की जगह मायावती को अब भी दूसरों पर खीचड़ उछालने की आदत है जो कि उन्ही के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है…बीएसपी प्रमुख के बयान पर सपाईयों ने निशाना साधा और एक के बाद एक कई आरोप लगाते हुए अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली…अब देखना ये है कि अखिलेश यादव मायावती के इस आरोप पर क्या जवाब देते हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS