सपा के सैलाव के बाद उत्साह से भरे अखिलेश यादव !
समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा पूरे देश में छाई !
लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सपा की चर्चा !
एकजुट सपाईयों का जोश देख बीजेपी के भी उड़ गए होश !
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा जमकर तंज !
400 सीटें भी जीतने का किया अखिलेश यादव ने दावा !
जीत का मंत्र और आवाम के मन की बात की उजागर !
अखिलेश यादव के बयान के बाद सियासी फजाओं में गर्मी !
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आज सपा की लाल टोपी और साइकिल की रफ्तार देखने को मिली…सपाईयों का सैलाव जब सड़कों पर निकला तो विपक्षी दलों के साथ साथ सत्तापक्ष के लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें देखने को मिली…हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि क्या वाकई अखिलेश यादव परिवर्तन करने का माद्दा रखते हैं…विरोधी दल जो अब तक अखिलेश यादव को कम आंक रहे थे वो भी आज की साइकिल यात्रा देखने के बाद दंग रह गए और अपनी रणनीतियों को और पुख्ता करने का प्लान बनाने लगे…वहीं साइकिल यात्रा में दिखा सपाईयों का जोश अखिलेश यादव में भी नई उर्जा का संचार कर गया…इस मौके पर अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर तंज कसा और जो दावा किया वो सुर्खियों का सबब बन गया…अखिलेश यादव ने जहां आवाम की बीजेपी से नाराजगी को लेकर बयान दिया वहीं सपा को 400 सीटें जिताने का दावा किया…अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी से नाराज आवाम सपा को 400 सीटें भी जिता देगी और ये कोई अचभा नहीं होगा…अखिलेश यादव के बयान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं…वहीं लखनऊ समेत पूरे यूपी की सड़कों पर जो नजारा आज देखने को मिला उसने हर किसी को दीवाना बना दिया…जिधर नजर जाती थी उधर सपा की लाल टोपी और साइकिल पर सवार सपाई ही नजर आते थे…इस मौके पर अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि सपा तो हर सीट पर उम्मीदवार उतारेगी लेकिन बुरी हालत तो बीजेपी की होने वाली है क्योंकि बीजेपी के पास तो उम्मीदवार ही नहीं है…अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी सरकार ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई …कोरोना के मिस मैनेजमेंट की वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली गई…अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में जिस तरह की नाराजगी है, उससे हो सकता है कि समाजवादी पार्टी को जनता 400 सीट जितवा दे…किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था…आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हुई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है…अखिलेश यादव ने कहा कि आज तो स्थिति ऐसी है कि बीजेपी के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे, प्रत्याशी बीजेपी का टिकट नहीं मागेंगे…उन्होंने कहा कि जो पार्टी ये कहती थी कि अपराधियों से दूर रहेंगे, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपराधियों की शरण में जा रही हैं…पार्टी में अपराधी किस्म के लोग हर रोज शामिल हो रहे हैं…अखिलेश यादव के आरोपों के बाद तो उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा हाई दिखाई दे रहा है और हर तरफ सपा की साइकिल यात्रा की चर्चा देखने को मिल रही है…ब्यूरो रिपोर्ट