देह व्यापार के आरोप में चार गिरफ्तार दरअसल नूह खंड के गांव में देह व्यापार के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की है जानकारी के अनुसार खंड के एक गांव में शनिवार शाम को दो युवक देह व्यापार के धंधे में लिप्त रुकैया के मकान में गए इसके बाद बाहर आने पर खुर्शीद के मकान में आए गए यहां पर युवकों ने 11 वर्षीय नाबालिग को दबोच लिया नाबालिक के शोर मचाने पर परिजन कुर्सीद सहित अन्य लोगों ने आरोपी साकिर उर्फ कालू निवासी गांव गवारका तावडू और शराफत अली निवासी गांव बड़वा को दबोच लिया इसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस के हवाले कर दिया इस दौरान लोगों ने देह व्यापार में संलिप्त महिला रुकेया पत्नी निज्जर मोहम्मद का सहीना पत्नी मुबीन को भी पुलिस के हवाले कर दिया पीड़ितों ने बताया कि कई वर्षों से एक गांव में दोनों आरोपियों महिला युवतियो को लेकर देह व्यापार कराती थी नशे में आने वाले लोग अजान लोगों के घरों में रात के समय घुस जाते इस बारे में पूर्व में ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन हर बार उनको निराशा का सामना करना पड़ता था इस बार गांव के सरपंच हाजी अब्दुल्लाह व अन्य लोगों ने जिला हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर तनेजा की संज्ञान में यह मामला लाया डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा है कि क्षेत्र में किसी तरह के गलत कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मामले में पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है