सोनिया (Sonia Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पहली मुलाकात कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुई थी.. दोनों साथ पढ़ा करते थे... जान-पहचान के बावजूद सोनिया को राजीव के बारे में कुछ खास नहीं पता था... राजीव ये बात छिपाकर रखते थे कि वे इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे हैं... लंबे वक्त तक सोनिया को भी इसकी भनक नहीं लगने दी थी... वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई ने अपनी किताब 'सोनिया: ए बायोग्राफी' में दोनों की मुलाकात का विस्तार से जिक्र किया है..