There was high drama outside Parliament when Congress MP Ravneet Singh Bittu and Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal engaged in an intense verbal spat on Wednesday. The two leaders were seen arguing with each other over the three farm laws passed by Parliament last year. Watch video,
देश में कई महीनों से Farm Laws के खिलाफ आंदोलन चल रहा और केंद्र सरकार से इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग हो रही है. इस बीच संसद के बाहर कृषि कानूनों को लेकर अब Congress और SAD में जंग देखने को मिली है. बता दें कि संसद के गेट नंबर-4 पर पंजाब से कांग्रेस सांसद Ravneet Singh Bittu और पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की सांसद Harsimrat Kaur Badal में तीखी बहस हो गईं. देखिए वीडियो
#HarsimratKaur #RavneetBittu #FarmLaws