मुंबई, 3 जुलाई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का जोड़ा इन दिनों काफी पॉपुलर है। कुछ समय पहले दोनों सेलेब्स के एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहा है। लवबर्ड्स एक-दूसरे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेडी लव मलाइका का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को सबसे पहले मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उन्होंनेअपने नए प्रोजेक्ट और उसके लांच की तारीख का ऐलान किया है। जिस पर अर्जुन कपूर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।