#MadhyaPradeshRain #FloodInMadhyaPradesh #MPRainfall #MadhyaPradeshMonsoon #MPWeatherUpdate
Madhya Pradesh में मंगलवार को भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई। बाढ़ प्रभावित Shivpuriजिले में तीन लोग करीब 24 घंटे तक पेड़ पर फंसे रहे और पांच लोगों को बचाया गया है। Heavy Rainfall के चलते Sindh River उफान पर है जिसके चलते Atal Dam के 10 गेट खोलने पड़े।