यूपी के सियासत में क्यों अहम हैं ब्राह्मण वोटर, बदलनी पड़ी BSP सुप्रीमो मायावती को भी रणनीति

Jansatta 2021-08-03

Views 5.6K

Maywati Stand on Brahmin Voters: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के कुल मतदाताओं (Voters) में ब्राह्मण मतदाताओं की तादाद 10 से 11 फीसदी तक है। ऐसे में में कोई ताजुज्ब नहीं की सीएम योगी (CM Yogi) की बीजेपी (BJP) हो या अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सपा (SP), हर किसी को पंडित वोटरों का आर्शीवाद चाहिए क्योंकि ब्राह्मण वोटों पर कब्जा किये बिना यूपी (UP) की सत्ता पर काबिज होना बेहद मुश्किल है...तभी तो बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 2007 में 360 डिग्री को मोड़ लेते हुए तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार के नारे को ब्राह्मण शंख बजाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा के नारे में तब्दील कर दिया...इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कुछ सालों में पहले बहन जी पर करारा प्रहार भी किया था...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form