हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का कहर जारी है. सिरमौर जिले में एक बार फिर बड़ा भूस्खलन हुआ है। सिरमौर जिले में नाहन को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग रेणुका जी संगरा-हरिपुरधार पर सिरमौर जिले में भूस्खलन हुआ और अब यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। अब तक कोई ज्ञात नुकसान नहीं हुआ है।
#Himachal #Landslidevideo #sirmaurLandslide