मेवातीयों लड़की का साथ दो नेहा खान को अपना कीमती वोट देकर हरियाणा यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएं

DTV News 2021-08-03

Views 8

मेवातीयों लड़की का साथ दो नेहा खान को अपना कीमती वोट देकर हरियाणा यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएं

हरियाणा यूथ कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की मजबूत उम्मीदवार नेहा खान तूफानी दौरा के दौरान हवन नगर मोहम्मद नगर पहुंची और अपने लिए वोट की अपील करते हुए आशीर्वाद मांगा।
हवन नगर पहुंचने पर युवाओं ने और बुजुर्गों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बुजुर्गों ने दुआएं दीं।
इस मौके पर सरपंच इमरान खान, मोहम्मद सरफराज बुजुर्ग खुर्शीद अहमद बुजुर्ग हसन मोहम्मद जुनेद आकिब फरीद मोहम्मद अनीस शाह फैसल समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश खरोश के साथ वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया। बुजुर्ग युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करते नजर आए।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद की मजबूत उम्मीदवार नेहा खान ने गांव वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा थी गांव वासियों ने जिस तरह से मान सम्मान और बहन बेटी समझ कर आशीर्वाद दिया है उसका मे अहसान मंद रहूँगा।
उन्होंने कहा कि जो युवा वोटर पढ़ी-लिखी और परदेश की फिक्र करने वाली बेबाक उम्मीदवार को चुनना चाहते हैं वह मुझे यानी नेहा खान को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बैलेट नंबर 16 पर वोटिंग करें।
#नेहाखान #बेल्टनंबर16 #यूथकांग्रेसचुनाव #हरियाणाप्रदेशअध्यक्षउम्मीदवारनेहाखान

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS