सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सावन के दूसरे सोमवार को भी इंद्रदेव मेहरबान रहे। जिले के नीमकाथाना, गणेश्वर, टोडा, खंडेला, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ तथा धोद व दांतारामगढ़ के कई इलाकों में सुबह से ही बरसात का दौर शुरू हो गया था। जो दिनभर रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसी।