लखनऊ, 01 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। यहां बीच सड़क पर एक युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के अवध चौराहे पर शनिवार 31 जुलाई की देर रात एक कार युवती से टच हो गई। कार टच होने से युवती भड़क गई और ड्राइवर को कार से खींचकर सरेआम बीच सड़क एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।