चहरे पर तो हमारा ध्यान हमेशा रहता है। लेकिन जिन पेरो से हम पूरा दिन दोडते है। ऊन नाजूक पैरो पे ध्यान ही नही देते। जिससे वह रूखे और बेजान हो जाते है आप चाहे तो इस परेशानी से उभर सकते है और इसके लिये आपको कोई ब्यूटी पाॅलर नही जाना पडेगा और न ही ठेरो पैसे बरबाद करने पडेगे।आप बस इन घरेलू उपायो से ही अपने पेरो की सुदंरता को निखार सकते है।
#Fairlegs #LegCare #LifeMantraa