जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों (Security Forces) की आतंकियों (Terrorists) से मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर का आतंकी अयाज भी शामिल है. ... सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई और तीन आतंकी मार गिराए गए#Jammukashmir #Pulwama #Terroristencounter