'शिल्पा शेट्टी का साथ नहीं दे सकते तो अकेला ही छोड़ दें',बॉलीवुड की पर हंसल मेहता ने उठाए सवाल

Views 6.1K

मुंबई, 31 जुलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जब से पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए हैं, शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। शिल्पा के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी रैकेट से कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिलहाल राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही इंटरनेट पर शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार वालों को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। शिल्पा शेट्टी ने ट्रोल और मानहानिकारक कंटेंट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का भी दरवादा खटखटया था, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि मीडिया रिपोर्टिंग और सूत्रों के हवाले से लिखी गई खबर मानहानी नहीं है। अब इस पूरे मामले में फिल्म निर्माता हंसल मेहता एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बचाव उतरे हैं। हंसल मेहता ने शिल्पा और राज के मामले पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS