Fans are surprised to see the new look of Mahendra Singh Dhoni, although Dhoni always remains in the headlines for his new looks. Mahi wins the hearts of fans due to her new hairstyle or dressing. This new look of Mahi is being liked by the fans on social media. In the photo going viral on social media, Dhoni is seen keeping beard and mustache but has cut it in a special way, apart from this Dhoni's hairstyle has also changed completely, Mahi has been doing hairstyles and looks since the early days of his career. He used to get a lot of headlines.
महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक देख फैंस हैरान है, धोनी वैसे तो हमेशा ही अपने नए लुक्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। माही आए दिन अपने नए हेयर स्टाइल या फिर ड्रेसिंग के चलते फैन्स का दिल जीत लेते हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स को माही का यह नया लुक काफी रास आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में धोनी दाड़ी और मूंछ रखे हुए नजर आ रहे हैं लेकिन एक खास अंदाज में उसे कटाया है, इसके अलावा धोनी का हेयरस्टाइल भी बिलकुल बदला हुआ है, माही अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही हेयरस्टाइल और लुक्स को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरते थे।
#MSDhoni #DhoniNewLook #CSK