उफनते नाले को पार कर अस्पताल पहुंचाया घायल युवक, एक बाल-बाल बहने से बचा |Flash Flood Himachal |

Amar Ujala 2021-07-30

Views 13

Himachal Pradesh के जनजातीय जिला Lahaul Spiti में Flooded Jahlma Nullah को लोगों ने रस्सी के सहारे पार कर घायल युवक को Kullu Hospital पहुंचाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति बाल-बाल बहने से बचा। Lahaul Spiti के तिंदी में कुठाड़ बस स्टेंड के समीप हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया था। डॉक्टरों ने उसे Kullu Hospital रेफर किया। Lahaul में आई बाढ़ में Jahlma नाले पर बना पुल बह गया है जिससे Udaipur-Keylong का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। ऐसे में लोगों ने उफनते Jahlma Nullah को रस्सी के सहारे पार कर घायल युवक को Kullu Hospital पहुंचाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS