Indian athlete Avinash Sable who has competed in 3000m steeplechase. But the news is coming that he has registered a new record on his very first day of Tokyo Olympics. He has set a new record by setting his own national record in 3000m steeplechase. Sable clocked 8:18.12 in the race, bettering his earlier national record of 8:20.20 set during the Federation Cup in March. Avinash was the only Indian to take part in this race, who is now out of this race.
भारतीय एथलिट अविनाश साबले जिन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भाग लिया है। पर खबर आ रही है की उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स के अपने पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना ही राष्ट्रिय रिकॉर्ड कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। साबले ने इस दौड़ में 8:18.12 का समय लगाकर मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान बनाए गए 8:20.20 के अपने पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। अविनाश इस रेस में हिस्सा लेने वाले एक मात्र भारतीय थे जो अब इस रेस से बाहर हो चुके है।
#TokyoOlympics #AvinashSable #TokyoOlympics2021