तेज बरसात से गणेश्वर की पहाड़ी में एकसाथ फूटे आठ झरने, कातली नदी में आया पानी

Patrika 2021-07-30

Views 2

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सुबह से तेज बरसात का दौर जारी है। जिले के गणेश्वर व आसपास के इलाके में सुबह पांच बजे से जारी तेज बरसात से कातली नदी में पानी आ गया है। गणेश्वर की पहाडिय़ों से एकसाथ आठ झरने भी फूट पड़े हैं। अन्य नदी- नालों में भी पानी की चादर चल गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS