मथुरा के वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन के लिए गुरुवार को भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। भीड़ के चलते मंदिर क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल सहित सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। मंदिर के सभी रास्ते ब्लॉक हो गए। भीड़ के दबाव के चलते भक्तों में दर्शन के लिए मारामारी मची रही। तीर्थनगरी में ऐसी स्थिति तब बन रही है, जब कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका प्रबल हो रही है।