Among vegetables, most people like to eat potatoes. Potato is a vegetable that you can eat by mixing it with any other vegetable. At the same time, if there is nothing, you can also eat it by making potato bhujia. Potatoes grow underground. In science it is called solanum tuberosum. This vegetable, which is found throughout the year, has many properties. Which are very important for health. But in some diseases it is said to abstain from eating potatoes. Patients suffering from diabetes should not eat potatoes. Because the amount of sugar is found in potatoes. For this reason, doctors forbid diabetic patients to eat potatoes. In such a situation, the consumption of potatoes works to increase the sugar level. After the diagnosis of diabetes, the patient should immediately stop consuming potatoes.
सब्जियों में ज्यादातर लोग आलू खाना पसंद करते हैं। आलू एक सब्जी है जिसे आप किसी बी सब्जी में मिलाकर खा सकते हैं। वहीं कुछ न होने पर आलू की भुजिया बनाकर भी खा सकते हैं। आलू जमीन के अंदर उगते हैं। साइंस में इसे सोलेनम ट्यूबरोसम कहा जाता है। पूरे साल मिलने वाली इस सब्जी में कई गुण होते हैं। जोकि सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन कुछ बीमारियों में आलू खाने से परहेज करने के लिए कहा जाता है। डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों को आलू नहीं खाना चाहिए। क्योंकि आलू में शुगर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। इस कारण ही डॉक्टर डायबिटीज के मरीजों को आलू खाने के लिए मना करते हैं। ऐसे में आलू का सेवन शुगर लेवल बढ़ाने का काम करता है। डायबिटीज का पता लगने के बाद मरीज को तुरंत आलू का सेवन बंद कर देना चाहिए।
#AaluKhana