Many netizens are claiming that MoS for External Affairs and Culture Meenakashi Lekhi’s father-in-law PN Lekhi was a traitor who had defended Nathuram Godse, the assassin of Mahatma Gandhi.This comes in the backdrop of Lekhi’s recent statement where she had called the protesting farmers ‘mawali’. The statement had stirred a controversy following which Lekhi had apologised. Watch video,
सोशल मीडिया पर इन दिनों केंद्रीय मंत्री Meenakshi Lekhi से जुड़ा एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. दरसल मीनाक्षी लेखी कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. चाहें वो किसानों को मवाली कहना हो या टीकारकरण की कमी के लिए Rahul Gandhi को जिम्मेदार ठहराना हो. इसी बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी के ससुर Pran Nath Lekhi लेखी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का मुकदमा लड़ा था.
#FactCheck #MeenakshiLekhi #NathuramGodse