पेगासस जासूसी (Pegasus Snooping) विवाद, कृषि कानून समेत कई मामलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा चल रहा है। संसद (Parliament) में केंद्र सरकार को घेरने के लिए बुधवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में करीब एक दर्जन पार्टियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया।