Due to unbalanced diet and modern lifestyle, people are falling prey to many diseases in today's era. The most common disease caused by lifestyle and diet is blood pressure. The problem of blood pressure not only reflects an imbalance in the flow of blood in your body, but due to this there are many other effects on the body and health. Heart works to pump blood to all the parts of our body. As long as the heart pumps blood to all parts of the body in a normal way, it is considered normal blood pressure. But the problem in its circulation is called the problem of blood pressure. There are two types of blood pressure disease, One which is called high blood pressure (hypertension or high BP) while the other is called low blood pressure (hypotension or low BP). Due to the disease of high and low blood pressure, you can have serious heart diseases.
असंतुलित खानपान और आधुनिक जीवनशैली की वजह से आज के दौर में लोग तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जीवनशैली और खानपान की वजह से होने वाली सबसे आम बीमारी है ब्लड प्रेशर। ब्लड प्रेशर की समस्या न सिर्फ आपके शरीर में खून के प्रवाह में असंतुलन को दर्शाती है बल्कि इसकी वजह से शरीर और सेहत पर कई अन्य प्रभाव भी पड़ते हैं। हृदय (हार्ट) हमारे शरीर के सभी अंगों में खून को पंप करने का काम करता है। जब तक हार्ट सामान्य तरीके से शरीर के सभी अंगों में खून का प्रवाह करता है तब तक इसे सामान्य ब्लड प्रेशर माना जाता है। लेकिन इसके सर्कुलेशन में आने वाली समस्या को ब्लड प्रेशर की समस्या कहते हैं। ब्लड प्रेशर की बीमारी दो तरह की होती है, एक जिसे हाई ब्लड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप (Hypertension or High BP) कहते हैं वहीं दूसरे को लो ब्लड प्रेशर यानि निम्न रक्तचाप (Hypotension or Low BP) कहा जाता है। वीडियो में जानें हाई बीपी और लो बीपी में क्या है सबसे बड़ा अंतर, लक्षण से करें पहचान ।
#HIGHBPOrLOWBPDifference