Basavaraj Bommai will be New CM of Karnataka: बीएस येदियुरप्पा (B S Yedurappa) के इस्तीफे के बाद खाली हुई कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब बसवराज बोम्मई (Basavaraj S Bommai) बैठेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक में उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री (Karnatka New CM) बनाने का फैसला किया गया। बसवराज कल दोपहर तीन बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।