Former Pakistan spinner Danish Kaneria has come down harshly on Sri Lanka head coach Mickey Arthur after his team lost the first T20I to India by 38 runs on Sunday. Kaneria has asked Arthur to stop giving offbeat suggestions and focus on his coaching style. In his latest YouTube video, the former Pakistan spinner opined that the head coach needs to redesign his plans if he wants to see his team perform better.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही लिमिटेड ओवर की सीरीज में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की इसके बाद टी20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया, दूसरा वनडे मैच एक समय श्रीलंका के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया, इस मैच के दौरान और पूरी सीरीज के दौरान श्रीलंका के कोच Mickey Arthur के व्यवहार पर बहुत चर्चा हुई, यहां तक मैच के बाद Dasun Shanaka से उनकी झड़प तक हो गई, जिसके बाद से ही उनकी काफी आलोचना हो रही थी, अब पाकिस्तान के पूर्व फिरकी गेंदबाज Danish Kaneria ने श्रीलंका के कोच Mickey Arthur को लेकर विवादित बयान दिया है।
#IndvsSL #DanishKaneriya #MickeyArthur