आगरा के कोतवाली क्षेत्र के कूचा साधु राम में महिला रेखा और उसके तीन बच्चों की हत्या रिश्तेदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रामबाग के रहने वाले संतोष और वीरू वाल्मीकि हैं। संतोष रेखा के पिता विनोद के फुफेरे भाई का बेटा है। वह रेखा से मिलने आता था। रेखा उसे राखी बांधती थी। बच्चे संतोष को मामा कहकर बुलाते थे।