Ajit Agarkar and Ajay Jadeja predicts Team India probable Squad for T20I World Cup| Oneindia Sports

Views 57


Who Will make in final Team India's squad in upcoming T20I World Cup? lots of name are there. But, few players will be selected in India's T20I Squad. Virat Kohli, The Indian Skipper and management will choose players on the basis of their performances in the IPL 2021 and Sri Lanka Series. However, many positions are already full. But, Kohli need to find4-5 players for T20I World Cup. Now, Ajit Agarkar and Ajay Jadeja has predicted possible squad for T20I World Cup Squad.

2021 T20I World Cup शुरू होने में बस कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. 17 अक्तूबर से T20I World Cup शुरू हो जाएगा. भारत की टीम क्या होगी? किन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिलेगी? क्योंकि भारत के पास खिलाड़ियों की फ़ौज है. और टीम मैनेजमेंट को बस 15 खिलाड़ी चाहिए. कम्पटीशन काफी तगड़ा है. विराट कोहली के भरोसे पर कौन खिलाड़ी उतरेंगे? कहना कठिन है. लेकिन यकीन मानिए कि इस बार जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. वो सच में T20I World Cup में जगह बनाने लायक ही खिलाड़ी होंगे. फैन्स तो काफी पहले से ही India की टीम बना रहे हैं. और अपनी अनुसार खिलाड़ी को जगह दे रहे हैं. इसी सिलसिले में Ajit Agarkar और Ajay Jadeja जुड़ गए हैं.

#AjitAgarkar #AjayJadeja #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS