Tokyo Olympic 2020 : Saurabh Chaudhary misses in 10M air pistol final to win medal| वनइंडिया हिंदी

Views 60

Saurabh Chaudhary qualified on top with 586 but finished seventh in the men’s 10m air pistol final at the 2020 Tokyo Olympic Games on Saturday. It was a disheartening day for Indian shooting as Abhishek Verma (575) missed the final by three points after dropping six points on his last four shots. In the women’s 10m air rifle, Elavenil Valarivan shot 626.5 and missed the final by two points.

शूटिंग में देश की सबसे बड़ी उम्मीद सौरभ चौधरी का सपना टूट गया. Saurabh Chaudhary फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. आठ खिलाड़ियों में Saurabh Chaudhary सातवें नंबर काबिज रहे. और मेडल जीतने से चूक गए. पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में उनका कुल स्कोर 137.4 रहा. इससे पहले सौरभ ने क्वालीफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था. भारत के इस युवा निशानेबाज ने क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. Saurabh Chaudhary ने छह सीरीज में कुल 586 का स्कोर किया. सीरीज दर सीरीज देखा जाए तो Saurabh Chaudhary ने 95, 98, 98, 100, 98, 97 का स्कोर किया.

#SaurabhChaudhary #India #TokyoOlympic

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS