लिवर खराब - पेट में अल्सर, कोरोना रिकवरी के बाद हो रहीं दिक्कतें, डॉक्टर से जानिए कैसे करें इलाज | Post Covid Issues

Jansatta 2021-07-23

Views 70

Post Covid Issues: कोरोना से रिकवर हो चुके वयस्कों और बच्चों में अब गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (GI) से जुड़ी समस्याएं देखी जा रही हैं.... अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बच्चों और युवाओं में GI से जुड़ी दिक्कतों के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है.... युवाओं में जहां कोलाइटिस, पेट का अल्सर जैसी दिक्कतें देखने को मिली हैं... वहीं बच्चे पैंक्रियाटाइटिस और एंटी इंफ्लामेटरी सिंड्रोम का शिकार हो रहे हैं...

Share This Video


Download

  
Report form