मुंबई, 23 जुलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने पोर्न फिल्म बनाने और इसके प्रसारण से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिसनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पॉर्नोग्राफी केस में मुंबई की काइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पूनम पांडे ने फिर से प्रतिक्रिया दी है। पूनम पांडे ने कहा है कि राज कुंद्रा के साथ काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी और वे सारे लोग धोखेबाज हैं। राज कुंद्रा पर पूनम पांडे ने पहले से ही बॉम्बे हाईकोर्ट में केस किया हुआ है। राज कुंद्रा के साथ पूनम पांडे कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। राज कुंद्रा फिलहाल 23 जुलाई यानी आज तक हिरासत में हैं।