Navjot Singh Sidhu Love Story:पंजाब कांग्रेस (Panjab Congress) के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने इरादों के पक्के माने जाते हैं...जो ठान लिया, उसे हासिल करके ही मानते हैं...फिर चाहे वो क्रिकेट (Cricket) हो, राजनीति (Politics) हो या निजी ज़िंदगी (Personal Life)...पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amrinder Singh) के लाख विरोध बावजूद सिद्दू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर ली..इसी तरह वो डॉ नवजोत कौर (Dr Navjot Kaur) को भी अपनी सच्ची मोहब्बत के दम पर हासिल कर चुके हैं...क्या है नवजोत और नवजोत की वो प्रेम कहानी, आइए जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में