Bollywood actress Shilpa Shetty's husband and well-known businessman Raj Kundra is surrounded by allegations of making pornographic films these days. In this case, the Mumbai Crime Branch has sufficient evidence against Raj, on the basis of which he has been arrested on Monday. At the same time, considering the seriousness of the matter, the court has sent him to judicial custody till July 23.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्म बनाने के आरोपों में घिरे हुए हैं। इस मामले में मुंबई क्राईम ब्रांच के पास राज के खिलाफ बकायदा सबूत है जिसके बिनाह पर उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 जुलाई तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
#RajKundra #ShilpaShetty