Shubman Gill's Instagram Stories suggest that the young opener has arrived back in India from England. Gill is injured and believed to be out of actions for at least months.The Punjab batsman was part of India's Playing XI during the WTC final vs New Zealand. Gill was part of India's playing XI for the WTC final against New Zealand and scored 28 and 8 runs in the two innings at the Rose Bowl in Southamton.
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद थे, टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में फेल रहने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के बाद उनकी इंजरी की खबर सामने आ गई, और फिर वो न सिर्फ टीम से बाहर हो गए बल्कि इंग्लैंड से वापस स्वदेश भी लौट आए है, Shubman Gillअपने चंडीगढ़ स्थित घर पहुंच गए हैं, जहां से उन्होंने एक पोस्ट किया है। गिल को गंभीर चोट है और इस चोट से उबरने के लिए उनको काफी समय लगेगा। इस वजह से वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
#ShubmanGill #IndvsSl #TestSeries