Actress and model Poonam Pandey has claimed that businessman and Bollywood actress Shilpa Shetty Kundra's husband Raj Kundra leaked her number in 2019 due to a minor dispute over a contract. Kundra has been remanded in police custody till July 23 after he was arrested by the Mumbai Police for shooting and publishing adult content.
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने दावा किया है कि व्यवसायी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा ने 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट पर छोटे से विवाद के कारण उनका नंबर लीक कर दिया था. अडल्ट कंटेट शूट करने और प्रकाशित करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
#RajKundra #PoonamPandey