'If you help Taiwan, you will answer with a nuclear bomb..' China has given this threat to Japan. The Communist Party of China (CCP) has released a video threatening a nuclear attack on Japan. It has been said that Japan should not dare to interfere in the issue of Taiwan or else it will face nuclear bomb and open war.
'ताइवान (Taiwan) की मदद की तो परमाणु बम से देंगे जवाब..' ये घमकी चीन (China) ने जापान (Japan) को दी है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सीसीपी (China CCP) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जापान पर परमाणु हमले की धमकी दी गई है। कहा गया है कि जापान ताइवान के मसले पर दखल देने की जुर्रत ना करे वरना उसे परमाणु बम और खुली जंग का सामना करना पड़ेगा।
#ChinaJapanNews #ChinaThreatenJapan #JapanNews