Indian film actor Anil Kapoor who is famous for his fitness, on tuesday shared a video on his instagram handle in which he could be seen doing a run-up on tracks to cheer Indian athletes who participated in Tokyo Olympics 2021. 64 years old actor did this after inspired by our Indian Athletes. Tokyo Olympics 2021 will start on july 23rd in which 119 Indian athletes participated.
हिन्दी फिल्मों के अभिनेता अनिल कपूर को लोग उनकी कमाल की फिटनेस के लिए जानते है और हाल ही में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक वीडियो जारी किया जिसमे वो ट्रैक पर दौड़ते नज़र आ रहे है। 64 वर्षीय अभिनेता भारतीय एथलीट्स से प्रभावित हो कर ट्रैक पर भागने का फैसला किया। बता दे की टोक्यो ओलंपिक्स 23 जुलाई से शुरू होना है जिसमें 119 भारतीय एथलीट्स हिस्सा लेंगे।
#AnilKapoor #TokyoOlympics #TokyoOlympics2021