करौली, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय के पास नक्सली द्वारा किए गए हमले में आइटीबीपी के एक जवान शिवनारायण मीणा शहीद हो गए। शिवनारायण करौली जिले के हिंडौन उपखंड के श्री महावीरजी तहसील के गांव कोरिया के निवासी थे। उनके शहीद होने की सूचना पर पूरे करौली जिले में शोक व्याप्त हो गया। शहीद का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।