Virat Kohli, Rahane, Avesh Khan, 3 Indian Player gets injured before test series | Oneindia Sports

Views 96

Captain Virat Kohli and vice captain Ajinkya Rahane are not playing India’s three-day warm-up match against Select County XI in Durham due to a stiff back and swelling in left hamstring respectively, the BCCI said on Tuesday. Kohli has stiffness in his back while Rahane has ‘mild swelling around his left upper hamstring’. In their absence, Rohit Sharma is leading India in the match.

भारत के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. और ये बुरी खबर है. जी हाँ, इस इंजरी की लिस्ट में कप्तान और उपकप्तान साब भी हैं. इसके अलावा Avesh Khan भी हैं. जिन्हें चोट लगी है. इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है. दरअसल, कोहली की पीठ अकड़ गई है तो Rahane के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में सूजन है. इसके चलते ये दोनों England के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले County Select XI के खिलाफ नहीं खेल पाए. वहीं Avesh Khan को काउंटी सेलेक्ट इलेवन की ओर से India के खिलाफ खेलते हुए अंगुली में चोट लगी. इसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

#CountyXI #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS