शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर भड़के नीतीश कुमार बोले- उसको कुछ समझ है, मैं नोटिस भी नहीं लेता

Jansatta 2021-07-20

Views 2.4K

Nitish Kumar Reply to Sanjay Raut: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि शिवसेना के लोग क्या बोलते हैं, उसकी तो हम नोटिस ही नहीं लेते। लड़कियों के पढ़ने पर अगर चिंता है तो वो जाने। उल्टे शिव सेना पर प्रहार करते हुए कहा कि वह किसको छोड़ कहां गया और अब कहां से छोड़कर कहां जाने की तैयारी कर रहे, यह वो न जानेगा। हम लोगों का इन सब लोगों से कोई मतलब नहीं। हम तो बिना वजह किसी पर बोलते भी नहीं। सबका अपना-अपना विचार है, करता रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन राज्य क्या करेगा वह करें। हमने तो यह कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण (Population control Bill) के लिए सबसे अधिक प्रभावी चीज क्या है। यह बताया था कि पत्नी अगर पढ़ी है तो प्रजनन दर क्या है। हम लोगों ने लड़कियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की तो हमारे यहां प्रजनन दर चार से घटकर तीन पर आ गयी। हमारी तो सोच है कि लड़कियां अगर शिक्षित होंगी तो प्रजनन दर घटेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS