गुरुग्राम: राजीव चौक पर बने पैदल अंडरपास में जलभराव में एक ऑटो चालक की डूबने से मौत

Jansatta 2021-07-20

Views 1

गुरुग्राम मिलेनियम सिटी में रविवार (19 जुलाई) देर रात से हो रही बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया। राजीव चौक पर बने पैदल अंडरपास (Rajiv Chowk Underpass) में जलभराव में एक ऑटो चालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस को उसका ऑटो राजीव चौक पर ही खड़ा हुआ मिला। मृत ऑटो चालक की पहचान दुर्गेश (24 वर्षीय) निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ऑटो चालक वहां तक कैसे और क्यों गया। इन सवालों का जवाब पुलिस जांच में सामने आएगा।

राजीव चौक अंडरपास के साथ ही पैदल सड़क पार करने वालों के लिए भी एक अलग अंडरपास का निर्माण किया गया है। रविवार को हुई बारिश के बाद यह अंडरपास पूरी तरह से जलमग्न हो गया और उसमें ऑटो चालक की डूबकर मौत हो गई

#GurgaonWaterlogging #GurgaonRain #RajivChownUnderpass

Share This Video


Download

  
Report form