नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद सभी का आभार जताया है लेकिन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का जिक्र तक नहीं किया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू और कैप्टन के बीच तनातनी अभी भी जारी है। वहीं सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही उन्होंने कोई बधाई दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, जीतेगा पंजाब मिशन को पूरा करने के लिए पंजाब में कांग्रेस परिवार के हर सदस्य के साथ विनम्र कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा।
#NavjotSinghSidhu #PunjabCongress #PunjabElection2022 #AmarinderSingh