England has come back strong in the 2nd T20i against Pakistan. Even after losing two quick wickets, the English batsmen, especially Jos Butter and Moeen Ali did not let the run rate come down. The one shot that took everyone by surprise was Jos Buttler's scoop over the wicket-keeper's head that went for a six. Outrageously, the bowler was not a spinner but a mainstream fast-bowler from Pakistan, Mohammed Hasnain.
इंग्लैंड के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने दूसरे टी20 में धमाका किया और 39 गेंद पर 59 रन बनाने में सफल रहे थे. बटलर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जमाए, बटलर ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंद पर ऑफ स्टंप की तरफ जाकर स्कूप शॉट खेला, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया, दरअसल इंग्लैंड पारी के 5वें ओवर में हसनैन ने ऑफ स्टंप पर गेंद की जिसपर बटलर गेंद की ओर जाकर उसे लपेटते हुए स्कूप शॉट खेलकर छक्का जमाने में सफल रहे, इसके बाद भी बटलर स्कूप शॉट मारने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर इस शॉट के वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
#PakvsEng #2ndT20I #JosButtler