Shikhar Dhawan surpasses Ganguly becomes 2nd fastest Indian to reach 6000 ODI runs. Shikhar Dhawan on Sunday became the 10th Indian to reach 6000 runs in ODI cricket. Dhawan reached the milestone during India's chase in their first ODI against Sri Lanka at Colombo's R Premadasa Stadium.
India और Sri lanka के बीच कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में Team India ने शानदार प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. Shikhar Dhawan ने अपनी कप्तानी से भी इस मैच में सभी को काफी प्रभावित किया है. Shikhar Dhawan ने इस मैच में नाबाद 86 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.