The health of former Uttar Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Kalyan Singh, admitted to Lucknow's PGI Hospital, has deteriorated once again. He has been put on oxygen sport after having difficulty in breathing. It is being told that Kalyan Singh's health was improving on Saturday afternoon, but his health deteriorated again in the night.
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल (Lucknow) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ( Kalyan Singh) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उनको सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर कल्याण सिंह की सेहत में सुधार हो रहा था लेकिन रात को अनाचक उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई.
#KalyanSinghHealthUpdate #CMYogiAdityanath #UttarPradeshNews