नीम के पानी से नहाने के फायदे चौंका देंगे | Neem Water Bath Benefits | Boldsky

Boldsky 2021-07-18

Views 108

हमारे देश में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो स्वाद में तो बहुत कड़वी होती हैं लेकिन वह हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती हैं और इनके दो उदाहरण हैं नीम और करेला। यह चाहे खाने में कितने ही कड़वे हों लेकिन हमारे शरीर के लिए तो एक मिठास का काम करते हैं। नीम की पत्तियों से हमारे शरीर को बहुत सारे लाभ मिलते हैं और इसको अक्सर नहाते समय प्रयोग किया जाता है। पुराने समय में भी हर घर में एक नीम का पेड़ उगाया जाता था ताकि रोजाना की जरूरतों को पूरा किया जा सके। नीम का संस्कृत में निम्बा नाम होता है जिसका अर्थ होता है अच्छी सेहत। हालांकि नीम (Neem) को हम आसानी से खा नहीं सकते क्योंकि यह बहुत कड़वा होता है लेकिन इसे और बहुत से तरीकों द्वारा प्रयोग किया जा सकता है जिनमें से एक तरीके के बारे में हम आज आपको बताएंगे।

#NeemWaterBath #NeemBathBenefits

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS