हमारे देश में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो स्वाद में तो बहुत कड़वी होती हैं लेकिन वह हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती हैं और इनके दो उदाहरण हैं नीम और करेला। यह चाहे खाने में कितने ही कड़वे हों लेकिन हमारे शरीर के लिए तो एक मिठास का काम करते हैं। नीम की पत्तियों से हमारे शरीर को बहुत सारे लाभ मिलते हैं और इसको अक्सर नहाते समय प्रयोग किया जाता है। पुराने समय में भी हर घर में एक नीम का पेड़ उगाया जाता था ताकि रोजाना की जरूरतों को पूरा किया जा सके। नीम का संस्कृत में निम्बा नाम होता है जिसका अर्थ होता है अच्छी सेहत। हालांकि नीम (Neem) को हम आसानी से खा नहीं सकते क्योंकि यह बहुत कड़वा होता है लेकिन इसे और बहुत से तरीकों द्वारा प्रयोग किया जा सकता है जिनमें से एक तरीके के बारे में हम आज आपको बताएंगे।
#NeemWaterBath #NeemBathBenefits