ओलंपिक काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस बार देश के 126 खिलाड़ियों का दल इसमें भाग लेगा, टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा शुरुआत से ही मंडरा रहा है, 2020 अक्टूबर में शुरु होने वाले खेल को पहले एक साल के लिए टाला गया अब जब ओलंपिक नजदिक आ गया तो फिर से कोरोना का खतरा फिर सामने आ गया, जापान में पहले से ही कोविड को लेकर इमरजेंसी लागू है, लेकिन अब जो खबर आई है उससे ओलंपिक के आयोजन पर ही खतरा मंडराने लगा है, टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने गया है, आयोजकों ने शनिवार को जानकारी दी कि टोक्यो ओलंपिक खेलों से छह दिन पहले ओलंपिक विलेज में पहला कोविड -19 का केस दर्ज किया गया है।
Tokyo 2020 CEO Toshiro Muto confirmed that a visitor from abroad who is involved in organising the Games had tested positive. Six days before the opening ceremony, the Tokyo Olympics registered its first Covid-19 case as a person tested positive in the athletes' village, organisers said on Saturday. The Games are set to begin from July 23.
#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia