यूपी में अगले साल चुनाव हैं. इससे पहले चुनावी माहौल में पाकिस्तान की एंट्री भी हो गई है. वाकया ताज नगरी आगरा का है. आगरा में गुरुवार 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इसके बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के साथ-साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी वायरल है. (दी लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता). मामला गरमाने के बाद एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने जांच के आदेश दिए. केस दर्ज हुआ, फिर आगरा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, समाजवादी पार्टी ने वीडियो की असलियत की जांच की मांग की है#Akhileshyadav #Samajwadiprotes #PakistanZindabadslogan